अंबाला : DC ने स्लम बस्ती के बच्चो के साथ मनाई दिवाली; आधा घंटा बिताया बस्ती में

हरियाणा के अंबाला में DC ने दीपावली जैसे पावन पर्व पर दीपक जलाने के साथ-साथ प्रत्येक विद्यार्थी को अपने भीतर ज्ञान, मेहनत, प्यार एवं सद्भावना का दीपक जलाने का प्रयास करना चाहिए। इन खुशियों को अपने दोस्तों, परिजनों, शिक्षकों के साथ मिलकर बांटना चाहिए, तभी दीपावली जैसे पावन पर्व के मायने सार्थक हो सकेंगे।
विचार व्यक्त किए। वे अंबाला छावनी के बाल भवन में मंगलवार को जिला बाल कल्याण परिषद् की तरफ दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे थे। इस समारोह की शुरूआत डीसी पार्थ गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उपायुक्त ने बच्चों को भाषण देने की बजाए सीधा कुर्सी छोड़कर स्लम बस्ती के विद्यार्थियों के बीच जमीन पर जाकर बैठ गए। यह देख सभी अफसर हैरान रह गए। ऐसे में सभी अधिकारी भी विद्यार्थियों के संग नीचे बैठ गए।
इसके बाद डीसी ने विद्यार्थियों से संवाद करना शुरू किया। उन्होंने दीपावली पर्व के महत्व के बारे में प्रश्न किया। पूछा कि पिछले कुछ वर्षों से विद्यार्थी किस प्रकार दीपावली पर्व मना रहें हैं। इस प्रकार के प्रश्नों एवं अपने मन भावनाओं को डीसी ने विद्यार्थियों के साथ साझा किया।
अहम पहलू है कि विद्यार्थियों ने डीसी को अपने बीच पाकर खुलकर अपने मन की बात का इजहार किया और हर प्रश्न का जवाब देने का प्रयास भी किया। इस प्रकार करीब आधा घंटा उपायुक्त पार्थ गुप्ता और विद्यार्थियों के बीच दीपावली पर्व को लेकर हंसी खुशी का खेल चलता रहा।