पलवल : नेशनल हाईवे हाईवे के किनारे झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव; एक हाथ गायब

सनसनी फैल गई। माना जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। कैंप थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
बामनीखेडा गांव निवासी मोनू ने दी शिकायत में कहा है कि वह एनएचएआई में बतौर आरपीओ लगा है। उसकी ड्यूटी 24 घंटे नेशनल हाईवे पर गदपुरी से करमन बार्डर तक रहती है। हाईवे पर चैकिंग करते हुए जब वे दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे-19 पर थे तभी उन्हें इवानशी ग्रीन गार्डन के सामने ग्रीन बेल्ट पर एक व्यक्ति की लाश गली-सड़ी अवस्था में पड़ी हुई दिखाई दी।
मोनू ने बताया कि शव को देखा तो कोहनी से उसका एक हाथ गायब था। उसने इसकी सूचना कैंप थाना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम बुलाकर जांच कराई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पहचान व पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।
थाना प्रभारी का कहना है कि शव की पहचान होने पर ही पता लग पाएगा की हत्या है या फिर शराब के नशे में मौत होने के बाद किसी जानवर ने हाथ को खा लिया है। पुलिस की टीम शव की पहचान कराने में जुटी है। फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।