पलवल : खेत से लौट रहे बाप-बेटे पर किया जानलेवा हमला; पैसे लूटकर फरार
हरियाणा के पलवल जिले में पुरानी रंजिश के चलते खेत से लौट रहे पिता व उसके दो पुत्रों का रास्ता रोककर मारपीट कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल पुत्र की शिकायत पर सात नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
भिडूकी गांव निवासी शीशपाल ने दी शिकायत दोपहर के करीब तीन बजे वह अपने पिता पिताम्बर व बड़ा भाई सतीश के साथ खेतों से फसल कटवाकर ट्रैक्टर व बाइक से अपने घर लौट कर आ रहे थे। रास्ते में गांव के ही निवासी विजय, यतेंद्र, हितेश, दीपक, राज कुमार, देशराज व जितेंद्र आदि ने उनका रास्ता रोक कर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
लाठी, डंडों से हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया और उसकी जेब से पैसे लूट लिए। उनके शोर मचाने पर गांव के लोगों ने उनकी जान बचाई तो आरोपी जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी (शीशपाल) की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
हसनपुर थाना पुलिस ने घायल शीशपाल की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।