दिल्ली भाजपा पर हुई फ़िदा, ’आप’ दा हुई विदा – मोहनलाल बडौली

  1. Home
  2. HARYANA

दिल्ली भाजपा पर हुई फ़िदा, ’आप’ दा हुई विदा – मोहनलाल बडौली

haryana


दिल्ली में 27 साल बाद हुई भाजपा की प्रचंड जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने अपने कार्यकर्ताओं संग जलेबी खाकर इस जीत का जश्न मनाया है। दिल्ली में भाजपा की इस भव्य जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहनलाल बडौली ने कहा कि दिल्ली में आपदा का अंत हुआ है और 27 साल भाजपा की  दिल्ली में सरकार बनी है इसके लिए उन्होंने दिल्ली और हरियाणा की जनता का आभार जताया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की भ्रष्ट और झूठ की राजनीति को करारा जवाब दिया है और भाजपा पर विश्वास जताया है। बडौली ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को दिल्ली की जनता ने स्वीकार किया और केजरीवाल की झूठ और भ्रष्ठाचार की राजनीति की दूकान पर ताला लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों को जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर साफ़ कर दिया है कि जनता अब झूठ और भ्रष्टाचार को नहीं बल्कि विकास की राजनीति को तवज्जो देती है।

haryana

कार्यकर्ताओं संग ख़ुशी मनाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने इसे दिल्ली के साथ साथ हरियाणा की भी जीत बताया और कहा कि केजरीवाल ने यमुना माई का अपमान किया और हरियाणा वालों पर अनर्गल आरोप लगाकर गन्दी राजनीति की, जिसका मुंहतोड़ जवाब अब दिल्ली की जनता ने दिया है। साथ ही, मोहनलाल बडौली ने कहा कि जिस दिन दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान हुआ था उसी दिन उन्हीने भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली में इस बार कमल खिलेगा, उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा में भी मतदान 5 तारीख को हुए और नतीजे 8 तारीख को घोषित हुए थे और दिल्ली चुनाव के लिए भी ये ही तारीखें थी इसलिए उन्हें पहले से विश्वास था कि इस बार दिल्ली में ‘आप’ दा जाएगी और भाजपा आएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National