हरियाणा में सरेआम किया डॉयरेक्टर का अपहरण, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हरियाणा के यमुनानगर में बड़ा मामला सामने आया है। यहां दिन दिहाड़े खाद कंपनी के डायरेक्टर को अगवा कर लिया है। जानकारी है कि उनको अगवा करने वाले कोई और नहीं बल्कि इन्वेस्टर्स थे।
जानकारी मिली है कि खाद कंपनी के डायरेक्टर को सबसे पहले लंच के बहाने बुलाया गया और फिर उसे स्कॉर्पियो में डालकर हिमाचल के पांवटा साहिब ले गए। हालांकि पूरी घटना पास के CCTV में कैद हो गई।
बता दें कि जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने बूड़िया गेट पुलिस ने एक टीम बनाई और किडनैपर्स को पांवटा साहिब में पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
आरोप है कि डायरेक्टर ने कंपनी में लोगों के रुपए इन्वेस्ट कराए थे। किडनैप करने वाले दोनों युवक उससे अपने पैसे वापस मांग रहे थे, लेकिन डायरेक्टर ने देने से इनकार कर दिया। इसलिए उन्होंने उसे किडनैप कर लिया।