DTC बस सेवा का हरियाणा के गुभाना-माजरी गांव तक हुआ विस्तार
K9 MEDIA
दिल्ली सरकार ने 848 रूट नंबर की डीटीसी बस का हरियाणा के गुभाना-माजरी गांव तक विस्तार कर दिया गया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "नजफगढ़ बॉर्डर से इन गांवों की दूरी केवल 2 किलोमीटर है, लेकिन वहां सार्वजनिक बसों की सुविधा न होने से ग्रामवासियों को दिक्कतें हो रहीं थी।" ये गांव झज्जर ज़िले में पड़ते हैं।रविवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुभाना-माजरी गांव जाकर डीटीसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गहलोत ने 29 जुलाई को गुभाना और माजरी गांव का दौरा किया था। उस दौरान लोगों ने उनसे दिल्ली के साथ कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए डीटीसी की बस सेवा को बाकरगढ़ से आगे गुभाना और माजरी गांव तक एक्सटेंड करने का अनुरोध किया था। तब गहलोत ने ग्रामीणों को बस के विस्तार का आश्वासन दिया था।कैलाश गहलोत ने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाएं उन सभी जगहों तक पहुंचें, जहां इसकी मांग और वास्तव में बहुत जरूरत भी है। हम लोगों के सफर को आसान बनाना चाहते हैं। पहले बस रूट नंबर 848 का आखिरी स्टॉप दिल्ली का बाकरगढ़ गांव था। अब डीटीसी बस सेवा शुरू होने से गुभाना, माजरी, लुकसर, गंगडवा, गोयला, खेड़का, देशलपुर, शाहपुर, खुंगाई, जगरतपुर, खरमान और बूपनिया समेत आस-पास के अन्य गांवों में रहने वाले 50 हजार से अधिक लोगों को लाभ होगा।