सोनिया गांधी के दामाद, प्रियंका वाडरा के पति रोबर्ट वाडरा को ED ने किया तलब, इस मामले में बुलाया

  1. Home
  2. HARYANA

सोनिया गांधी के दामाद, प्रियंका वाडरा के पति रोबर्ट वाडरा को ED ने किया तलब, इस मामले में बुलाया

सोनिया गांधी के दामाद, प्रियंका वाडरा के पति


कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंचे। जहां उनसे गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड घोटाले में पूछताछ होगी। ED ने जमीन सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए उन्हें दूसरा समन भेजा था। वाड्रा इससे पहले 8 अप्रैल को भेजे गए पहले समन पर पेश नहीं हुए थे।


ED ऑफिस जाते हुए वाड्रा ने कहा- "जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे। मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।


वहीं वाड्रा के ED दफ्तर जाते हुए उनके साथ मौजूद समर्थकों ने ''जब जब मोदी डरता है, ईडी को आगे करता है'' के नारे लगाए। वाड्रा के ED दफ्तर पहुंचने तक कांग्रेसी नारेबाजी करते रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National