रेवाड़ी : जब दुकानदारों ने पुलिस से पूछा कि आरोपी कब तक पकड़े जाएंगे; SHO का जवाब सुनकर सब हैरान
बीते दिन कटला बाजार में दिनदहाड़े कोमल ज्वेलर की दुकान पर तीन बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद शहर के व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को बाजार में दुकानें तो खुलीं, मगर पूरे दिन इस घटनाक्रम को लेकर ही चर्चा होती रही। दुकानदार एक-दूसरे से दबी जुबान में घटना को लेकर आपस में बातचीत करते रहे। साथ ही पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आपसी विमर्श किया।
बाजार के दुकानदारों ने मंगलवार को बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी से मिलने का फैसला लिया गया। इस दौरान राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के प्रधान सतीश कुमार, मार्केट बावल एसोसिएशन के प्रधान लाला राम, नरेश सोनी, राजेश कुमार व अन्य व्यापारी थाने में पहुंचे। प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि बीते दिन हुई घटना के बाद से व्यापारी सहमे हुए हैं। बावल थाना प्रभारी से पूछा कि सोमवार को जो वारदात हुई है, उस पर अभी तक क्या कुछ कार्रवाई हुई है। अपराधी कब पकड़े जाएंगे। प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि पूरी पुलिस टीम कार्रवाई के लिए लगी हुई है। घबराने की जरूरत नहीं है, बाजार की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है।
व्यापार सेवा संघ के प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि कब तक अपराधी पकड़े जाएंगे। हालांकि, आश्वासन दिया है कि पुलिस अपराधियों के नजदीक है। जल्द ही अपराधियों को पकड़कर जनता के सामने लाया जाएगा। फिलहाल मामले में व्यापारियों का कहना है कि अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी तो आगे का निर्णय लिया जाएगा।
सोमवार को कटला बाजार (नुनकरण चौक) में सुबह 11ः55 मिनट पर कोमल ज्वेलर्स की दुकान पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। ज्वेलर की दुकान से थाना मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। दुकानदार प्रीतम के विरोध करने पर बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी कर दी। एक गोली प्रीतम के बेटे हितेंद्र के पैर में लगी। इसके बाद बदमाश कैश के अलावा गहने लूटकर भाग गए। बदमाश करीब चार लाख 70 हजार रुपये का सोना-चांदी व 30 हजार रुपये की नगदी लेकर भागे हैं। घायल हितेंद्र की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।