फतेहाबाद : खाद नहीं मिलने से किसानों में रोष; कृभको सेवा केंद्र पर लगा ताला

गांव चबलामोरी के किसान प्रेम कुमार व गांव रजाबाद निवासी हरमिंद्र सिंह ने बताया कि एक महीना हो गया है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। अब तीन-चार दिनों से कभी आढ़तियों, कभी इफको तो कभी सोसायटी केंद्रों पर चक्कर काट रहे हैं। किसान परिवार के पुरुष और महिलाएं भी खाद के लिए आते हैं।
पहले आढ़तियों, सोसायटी, कृभको व इफको के जरिए खाद मिलती थी। इफको के पास जाते हैं, तो वे कृभको के पास भेज देते हैं। झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रही है। कृभको सेवा केंद्र पर आए तो आधे घंटे के लिए ऑफिस खोला, फिर कर्मचारी बैंक व कार्यालय में काम बताकर केंद्र बंद करके चले गए।
किसानों ने कहा कि 200 किसानों को पता लगा था कि रैक लग चुका है। मगर वह रैक कहां गया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। खाद न मिलने के कारण गेहूं की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। गेहूं की बिजाई नहीं होगी, तो लोग क्या खाएंगे। किसानों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से आग्रह किया कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाएं।