अंबाला : दिवाली पर 2 जगह लगी भयंकर आग; लाखों का सामान जलकर राख

  1. Home
  2. HARYANA

अंबाला : दिवाली पर 2 जगह लगी भयंकर आग; लाखों का सामान जलकर राख

ambala


हरियाणा के अंबाला शहर में कई जगह आगजनी की घटना हुई। जिनमें से क्रॉकरी मार्केट की एक दुकान में आग लगने से चार मंजिला दुकान जलकर राख हो गई। अंबाला शहर पुराने सिविल अस्पताल के पास एक मंदिर में बनी पार्किंग में एक ऑटो सहित चार कारें जलकर खत्म हो गई।
जहां एक ओर दिवाली के दिन चारों तरफ आतिशबाजी चलाई जा रही थी और सभी लोग दिवाली की खुशियां मना रहे थे कि अचानक अंबाला शहर में कई जगह आगजनी की घटना हुई। जिनमें से क्रॉकरी मार्केट की एक दुकान में आग लगने से चार मंजिला दुकान जलकर राख हो गई। वहीं अंबाला शहर पुराने सिविल अस्पताल के पास एक मंदिर में बनी पार्किंग में एक ऑटो सहित चार कारें जलकर खत्म हो गई।
दमकल विभाग की टीम ने कड़ी में मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया। क्रॉकरी मार्केट में लगी दुकान में आग पर कई घंटे तक दमकल विभाग के 15 कर्मचारी और 4 से 5 गाड़ियां लगातार टर्न आउट करके पानी बरसाते रहे। इसके बाद बड़ी मुश्किल से आज पर काबू पाया गया तो वहीं जगाधरी गेट पर पार्किंग में लगी आग में केमिकल के साथ लगातार पानी बरसा कर काबू पाया गया।
अंबाला में दीवाली की रात को दो जगह भयंकर आग लग गई, जहां फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। पहली घटना अंबाला शहर के सेना नगर में क्रॉकरी शाप की है, जहां रात को भयंकर आग लग गई। जिसमें विनायक क्रॉकरी शाप में लाखों का सामान राख हो गया।
रात को करीब 11 बजे के करीब क्राकरी शाप में आग कि घटना की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, आग बहुत भयंकर लगी हुई थी। जिसमें फायर ब्रिगेड कर्मियों को 4 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया फायर आफिसर तरसेम ने बताया हमें लगभग 11 बजे के करीब इस घटना के बारे में सुचना मिली थी। जिसके बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंची।
आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लगभग 5 गाड़ियां इस पर काबू पाने मे लगातार प्रयास कर रही थी।
अंबाला शहर के जगाधरी गेट के पास भी एक जगह आग लगने की घटना घटी। जिसमें 4 कारें व ऑटो रामबाग के पास पार्किंग में खड़े थे, जिसमें आग लग गई जिस पर काबू पाने का प्रयास किया गया। थोड़ी देर के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर आफिसर तरसेम ने बताया की पार्किंग में आग कारण आतिशबाजी व क्राकरी शाप में आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National