बहादुरगढ़ : जूते की फैक्ट्री में लगी आग; 5 घंटे में आग पर पाया काबू
बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट बी में रविवार सुबह एक जूता फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग में फैक्टरी में रखा कच्चा व तैयार माल पूरी तरह जलकर राख हो। साथ ही मशीन भी जल गई। सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को मिली तो दस्ता आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचा। आज सुबह 5 बजे लगी बताई गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर आग बुझाने में जुटे रहे। लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। फायर ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबह फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली तो कर्मचारी आग बुझाने के लिए गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। आग में पूरी फैक्टरी जलकर खाक हो गई। आग पार्ट बी में 2485-2486 नम्बर फैक्टरी में लगी है। कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।