उचाना : दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला करने पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA

उचाना : दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला करने पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार

jind


जींद जिले के उचाना कलां में सोमवार की देर रात को चुनाव प्रचार के लिए गए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और एएसपी प्रमुख एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले में शामिल गाड़ियों से तोड़फोड़ के मामले में एक आरोपी नगर पालिका उचाना के पूर्व चेयरमैन इंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में 7-8 अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। लेकिन बाकी आरोपी फरार हैं।
रोहतक जिले के गांव चिड़ी निवासी सतीश कुमार ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 30 सितंबर की रात को पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और एएसपी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर चुनाव प्रचार के लिए उचाना कलां में पहुंचे थे। रात 11 बजे के करीब जब उनका काफ़िला रविदास चौपाल के सामने पहुंचा, तो वहां पर नगर पालिका उचाना के पूर्व चेयरमैन इंद्र सिंह 7-8 लोगों के साथ वहां पर आए। जहां पर जनसभा के बीच में ही गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे।
इसी दौरान काफिले में शामिल उनकी गाड़ियों पर पथराव करके तोड़फोड़ की। हमला होते ही जनसभा में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस को सूचित किया। लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन इंद्र सिंह को नामजद करके 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ गाली गलौज, धमकी देने और गाड़ियों से तोड़फोड़ करने का केस दर्ज किया है। दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद ने उचाना थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा था कि यहां पर खुलेआम हमला हो रहा हैं। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National