रेवाड़ी : ज्वेलर डकैती के मामले में चार थाना प्रभारी सस्पेंड

इनमें बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद शामिल हैं। एसपी द्वारा जारी निलंबन आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अपराध को रोकने और ऐसी आपराधिक गतिविधियों के दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए 3-स्तरीय सीलिंग योजना पहले से ही लागू है।
ज्वेलर डकैती के बाद सीलिंग योजना के अनुसार नाके लगाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए दोपहर करीब 12.20 बजे सभी इकाइयों को वीटी फ्लैश की गई थी। जांच के अनुसार यह पाया गया है कि उपरोक्त डकैती को अंजाम देने के बाद, अपराधी चारों एसएचओ के पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र से गुजरते हुए बाइक पर भाग गए। इससे पता चलता है कि उन्होंने सीलिंग योजना के अनुसार समय पर नाके लगाकर अपराधियों को पकड़ने में घोर लापरवाही बरती।
सस्पेंड करने से पहले इस मामले में लापरवाही बरतने पर चारों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को छोड़कर तीनों थानों के एसएचओ ने कोई जवाब नहीं दिया था। वहीं, इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद द्वारा दिया गया जवाब असंतोषजनक पाया गया। निलंबन के बाद चारों इंस्पेक्टर का मुख्यालय पुलिस लाइन रेवाड़ी रहेगा।
11 नवंबर को दिनदहाड़े कोमल ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव हाजीपुर पातली निवासी वेदपाल उर्फ छोटे व जिला रोहतक के वार्ड नं 21 सूर्यानगर निवासी सचिन उर्फ चीनू के रूप में हुई थी।
बदमाशों ने ज्वेलर के बेटे पर फायरिंग कर लूट की वारदात की थी। इस वारदात में ज्वेलर के बेटे हितेन्द्र को दाएं पैर में गोली लगी थी। पुलिस द्वारा पीड़ित ज्वेलर प्रीतम सिंह की शिकायत पर थाना बावल में मुकदमा नंबर 365 धारा 309(4),109,3(5) बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।