गोहाना : गांव कासंडा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के एमएसएम आयुर्वेद संस्थान द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर गांव कासंडा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें 150 ग्रामीणों और बच्चों की जांच की गई। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने शिविर का शुभारंभ किया। कुलपति ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे स्वस्थ रहने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य सामग्री को अपने नियमित आहार का हिस्सा बनाएं और नियमित रूप से व्यायाम करें। डा. विजय कौशिक, डा. एपी नायक, डा. अनिल व डा. ज्योति ने ग्रामीणों व स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। फ्री में दवाएं दी गई और एचबी व शुगर की जांच की गई। इस अवसर पर सरपंच बबीता, मुख्य शिक्षक प्रमिला, आयुर्वेद संस्थान के प्राचार्य डा. एसपी गौतम मौजूद रहे।