भिवानी : बीजेपी के घनश्याम सर्राफ ने मारी बाजी, 32733 वोट से जीत की हासिल
भिवानी विधानसभा सीट से भाजपा के घनश्याम दास सर्राफ चुनाव जीत गए हैं। घनश्याम सर्राफ ने अपने प्रतिद्वंदी CPI(M) के ओम प्रकाश को 32733 मतों के अंतर से हराया। घनश्याम सर्राफ चौथी बार विधायक चुने गए।
जिले की 4 सीटों पर कुल 70.28% मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 79.30 प्रतिशत मतदान लोहारू विधानसभा सीट और सबसे कम 60.77 प्रतिशत मतदान भिवानी में हुआ।
तोशाम सीट पर भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी के बीच मुकाबला है, जबकि भाजपा के बागी निर्दलीय शशि रंजन परमार चर्चित चेहरा बन गए हैं।
जिले की 4 सीटों पर कुल 70.28% मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 79.30 प्रतिशत मतदान लोहारू विधानसभा सीट और सबसे कम 60.77 प्रतिशत मतदान भिवानी में हुआ।
तोशाम सीट पर भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी के बीच मुकाबला है, जबकि भाजपा के बागी निर्दलीय शशि रंजन परमार चर्चित चेहरा बन गए हैं।