राशन को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की, ग्रामीणों ने पिकअप पकड़ी, जिसमें थे गेहूं के 24 कट्टे

  1. Home
  2. HARYANA

राशन को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की, ग्रामीणों ने पिकअप पकड़ी, जिसमें थे गेहूं के 24 कट्टे

photo

डिपो संचालक उपभोक्ताओं को नहीं देता था पूरा राशन


डिपो संचालक उपभोक्ताओं को नहीं देता था पूरा राशन
-राशन को खुर्द-बुर्द करने की कोशिश की, ग्रामीणों ने पिकअप पकड़ी, जिसमें थे गेहूं के 24 कट्टे
 गोहाना : अरुण कुमार 
 गोहाना के गांव छपरा में राशन डिपो धारक द्वारा उपभोक्ताओं को पूरा राशन नहीं देने का मामला सामने आया। उसने उपभोक्ताओं से पीओएस मशीन पर अंगूठा लगवाया और पूरा राशन नहीं दिया। एकत्रित राशन को खुर्द-बुर्द किया जा रहा था। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी और गेहूं से भरी पिकअप को पकड़ कर अधिकारियों के हवाले किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बरोदा थाना पुलिस को दी शिकायत में खाद्य एवं पूर्ति विभाग के निरीक्षक शदर कुमार ने बताया कि उन्होंने सूचना मिलने पर गांव छपरा में ओमप्रकाश डिपो धारक के राशन डिपो की भौतिक जांच की। जहां मौके पर उन्हें 12 राशन कार्ड धारकों के राशन वितरण संबंधी व्यक्तिगत बयान लिए गए। जिसमें अधिकतर राशन कार्ड धारकों ने मौखिक व बयान दिए कि डिपो धारक ओम प्रकाश के द्वारा पीओएस मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है, जबकि उन्हें पूरा राशन नहीं दिया जाता है। शनिवार को उसने पिकअप बुलाई और उसमें गेहूं के 24 कट्टे भरवाए। ग्रामीणों ने विडियो बनाकर वायरल कर दी। बाद में ग्रामीणों ने गाड़ी को गांव बरोदा के पास पकड़ कर अधिकारियों को सूचित किया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर शरद कुमार, रोहित मलिक ओर बिजेंद्र पहुंचे। अधिकारियों ने जांच की। राशन डिपो स्थल से डिपो धारक ओम प्रकाश व उसके बेटे पवन ने पिकअप में गेहूं भरवाया था। जो विडियो वायरल हुई है उसमें ओम प्रकाश और उसका बेटा विडियो बनाने वाले ग्रामीण को धमकी भी दे रहे हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National