यमुनानगर : आग की भेंट चढ़ी हैंडलूम की दुकान; लाखों का सामान जलकर राख

हादसा शुक्रवार को यमुनानगर की छोटी लाइन स्थित मार्केट में हुआ। बाजार में सीताराम कलेक्शन के नाम से हैंडलूम की दुकान है। दो मंजिला दुकान में कंबल व अन्य सामान रखा था। दुकानदार दोपहर करीब 12 बजे दुकान को बंद कर गोदाम से सामान लेने के लिए गए। उसी समय दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने दुकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। दुकान से आग की लपटें उठती देखकर आस-पास के लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।