Haryana Big Breaking: हरियाणा में विजिलेंस टीम ने पटवारी को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, जानिए कहां का मामला
Haryana Big Breaking: फतेहाबाद में विजिलेंस के द्वारा पटवारी को किया गया 15000 रिश्वत लेते रहेंगे हाथों काबू।
प्लाट का इंतकाल करवाने के नाम पर मांग रहा था टोटल 25000 की रिश्वत, 10000 की राशि पहले ले चुका था पटवारी, आज लेनी थी बाकी 15000 की रकम, नायब तहसीलदार के नाम पर मांगी जा रही थी रिश्वत की राशि।
विजिलेंस टीम के द्वारा नायब तहसीलदार से भी की जा रही है पूछताछ, पटवारी पर दर्ज किया गया भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस।