हरियाणा में इन लोगों को मिलेगा पंचायती जमीन पर मालिकाना हक, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का बड़ा ऐलान

हरियाणा में पंचायती जमीन पर लंबे समय से बसे परिवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया है। मनोहर लाल ने पानीपत में घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की जमीन पर 500 वर्ग गज तक के क्षेत्र में बने मकानों में जो परिवार पिछले 20 सालों से रह रहे हैं, उन्हें अब प्रदेश सरकार की ओर से मालिकाना हक दिया जाएगा।
दरअसल, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में पानीपत की गीता यूनिवर्सिटी के एक हाल में गांव नौल्था, नौल्था डुगरान और आसन की ग्राम पंचायत को संबोधित किया।
उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की भूमि पर 500 वर्गगज तक के 20 साल पुराने घर हैं, उनके मालिकों को मालिकाना हक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। जिसके चलते गांवों में तालाबों और फिरनी को सुंदर बनाया जाएगा। तालाबों में स्वच्छ पानी भरा जाएगा। जिससे पशुओं को पीने का पानी मिल सकेगा।