Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, पशुओं की टक्कर से मौत पर परिवार को मिलेंगे 5 लाख रुपये

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत में घोषणा की कि सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं की टक्कर से होने वाली मौत पर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देगी।
इन बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाकर गोशाला व नंदीशाला में पहुंचाया जाएगा, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार शाम को सोनीपत के झिंझौली स्थित साधना केंद्र में आयोजित अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि खेत में किसान की मृत्यु होने पर सरकार की तरफ से परिवार को 5 लाख रुपये और कृषि कार्य के दौरान अंग भंग होने पर भी आर्थिक सहायता दी जाती है।
अब सरकार ने किसानों के हित के लिए एक और फैसला लिया है कि अगर किसी बेसहारा पशु की टक्कर लगने से किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को भी 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।