हरियाणा के फतेहाबाद में युवक की हत्या, भाई ने हत्या कर नहर में फेंका

फतेहाबाद में बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव ढाणी बीजा लांबा के पास नहर में से मिला है। मृतक के चचेरे भाई का आरोप है कि युवक के बड़े भाई और भाभी जमीन हड़पने के लिए उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।
उसने कहा कि रात में दोनों भाइयों का झगड़ा हुआ। इसी झगड़े के दौरान बड़े भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई को चोटें मारी। जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शव नहर में फेंक दिया।
मृतक की पहचान गांव फूलां निवासी अशबीर के नाम से हुई है। देवेंद्र का आरोप है कि इस हत्या के पीछे जमीन हडपने की मंशा रही है। राजेश व अशबीर दोनों की साढ़े चार एकड़ जमीन है। इनमें से राजेश अपने हिस्से की कुछ जमीन बेच भी चुका है। अशबीर अविवाहित था, इसलिए उसको रास्ते से हटाकर उसकी जमीन हड़पने की मंशा से ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है।