Haryana News: हरियाणा में खाद विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई से हड़कंप, जानिए पूरा मामला

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: हरियाणा में खाद विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई से हड़कंप, जानिए पूरा मामला

xcv


Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में खाद विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशानुसार कृषि विभाग के अधिकारियों की टीमों ने जिले में स्थित खाद विक्रेताओं की गहनता से जांच की। इस निरीक्षण के दौरान जिन खाद विक्रेताओं को फर्टीलाइजर (कंट्रोल) ऑर्डर 1985 के क्लाजिज की अवहेलना करते हुए पाया गया, उन सभी खाद विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर सुनवाई का मौका दिया गया। सुनवाई में संतोषजनक जवाब न मिलने पर 13 फर्टीलाइजर विक्रेताओं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की गई, जिसमें 11 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किए गए और 2 विक्रेताओं के लाइसेंस 14 दिन के लिए निलंबित किए गए हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक विरेंद्र आर्य ने बताया कि तावड़ू स्थित फर्टीलाइजर विक्रेता लक्ष्मीचंद मंगला प्रसाद, पिनगवां में होडल रोड पर स्थित शॉप नंबर-6 रवि खाद भंडार, ओल्ड हिम्मत रे अस्पताल के पास स्थित शॉप नंबर-24 शिव टैडिंग कंपनी व नजदीक पुलिस थाना शॉप नंबर-3 पटेल खाद भंडार, पुन्हाना में अनाजमंडी के नजदीक स्थित शॉप नंबर-84 आमिर खाद बीज भंडार व जमालगढ रोड स्थित शॉप नंबर-5 गिरीश खाद बीज भंडार का लाइसेंस रद्द किया गया। इसी प्रकार शमशाबाद खींचतन स्थित शॉप नंबर-1 शोगन टैडिंग कंपनी, माहौली में अलवर रोड पर मस्जीद के नजदीक स्थित ऐश टैडिंग कंपनी, मुंडाका में अलवर रोड पर दोहा चौक पर स्थित न्यू गोरवाल खाद भंडार, भाखरौजी में वाटर सप्लाई पंप हाउस के नजदीक स्थित शॉप नंबर-3 रसीद खान खाद बीज भंडार व मस्जीद के पास स्थित शॉप नंबर-1 शहनशाह खाद बीज भंडार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। 
उन्होंने बताया कि तावड़ू स्थित पलवल खाद भंडार व मुंडाका में सैनी ढाबा व वीटा बूथ के पास स्थित मोहन खाद बीज भंडार का लाइसेंस 14 दिन के लिए निलंबित किया गया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National