हरियाणा पुलिस का सोनीपत में बड़ा एक्शन, दो पुलिसवाले किए सस्पेंड, देखें

हरियाणा के सोनीपत में बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर हरियाणा पुलिस के एरिया इंचार्ज व एक साथी कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है।
जानकारी मिली है कि दो सिपाही चालान के नाम पर ड्राइवरों से अवैध वसूली करते थे जिनकी वीडियो वायरल हो गई थी। इनकी वसूली का वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने इन दोनों पर कार्रवाई की है। वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक ड्राइवर से 500 रुपए ओर दूसरे से 400 रुपए ले रहा था। जानकारी के अनुसार, सस्पेंड किए गए कर्मियों में खरखौदा में ट्रैफिक इंचार्ज राजवीर सिंह और कॉन्स्टेबल विक्की शामिल हैं।
दो मामलो की वीडियो वायरल हुई तो विभाग ने इसको लेकर एक्शन लिया। विभाग ने कहा कि दो मामलो में इनहोंने 500 और 400 रुपये की रिश्वत की है जिसके बाद इनकी वीडियो वायरल हुई, वायरल विडियो में ये लोग फेक स्लीप भी दे रहे है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।