Haryana Roadways: हरियाणा में रोडवेज के ड्राइवर की हत्या से हड़कंप, दीवाली की रात कार सवारों ने किया था हमला
Haryana Roadways: हरियाणा के अंबाला कैंट बस स्टैंड पर तैनात रोडवेज कर्मचारी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। रोडवेज कर्मचारी को गंभीर हालत में PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया था।
यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वारदात दिवाली की रात की है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात सोनीपत के पटेल नगर के रहने वाला राजवीर ड्यूटी पर था। राजवीर हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर था, लेकिन उसकी कल रात पार्किंग में ड्यूटी लगी हुई थी।
रात करीब 2 बजे एक डस्टर गाड़ी आई, जिसमें 4-5 व्यक्ति सवार थे। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी नंबर HR19G 8118 में आए 4-5 बदमाशों की राजवीर के साथ बहसबाजी हुई थी। इस दौरान बदमाशों ने राजवीर के ऊपर हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए।
घायल हालत में राजवीर को सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में पहुंचाया था। यहां से राजवीर को गंभीर हालत में चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया था,लेकिन इलाज के दौरान राजवीर ने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने के बाद लाल कुर्ती चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।