हरियाणा का जवान हुआ शहीद, जामनगर में हुआ विमान क्रेश

जामनगर में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का फाइटर जेट जगुआर एक बड़े हादसे का शिकार हो गया और इस घटना में एक पायलट की मौत हो गई। जबकि दूसरे पायलट को बचा लिया गया है। जामनगर के एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।
जामनगर के एसपी प्रेमसुख डेलू ने बताया कि विमान में दो पायलट थे। जब हादसा हुआ तो एक पायलट विमान से बाहर निकल गया था, जबकि दूसरे पायलट की मौत हो गई। घायल पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भारतीय वायुसेना (IAF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर एक बयान जारी किया है। आईएएफ ने लिखा, "पायलटों को विमान में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने विमान को आबाद वाले क्षेत्र से बाहर निकालना शुरू कर दिया था।"
पायलट की मौत की खबर को साझा करते हुए भारतीय वायुसेना ने लिखा, "आईएएफ को पायलट की मौत का गहरा अफसोस है और शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का ऑर्डर दिया गया है।"
वहीं जो पायलट शहीद हुआ है। वह हरियाणा के रेवाड़ी का है जिसकी 10 दिन पहले सगाई हुई थी। वहीं वह 31 मार्च को वापिस कैंप में लौटा था। इस घटना के बाद शहीद के परिवार में मातम छा गया है।