रेवाड़ी : हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग; दो घंटे बाद पाया काबू

  1. Home
  2. HARYANA

रेवाड़ी : हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग; दो घंटे बाद पाया काबू

rewari


हरियाणा में रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित अमनगनी सोसायटी के पास ऐके मेगा मार्ट में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। काले धुएं का गुबार आसपास के इलाके में छा गया। दुकान में पेंट, हार्डवेयर, सैनिटरी व इलेक्ट्रिक का सामान था, जिससे आग ज्यादा भड़क गई। 
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची। मगर फिर भी आग को काबू पाने में करीब 2 घंटे के आसपास का समय लग गया। फायर कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, राहत की बात यह है की जान माल की हानि नहीं हुई है, मगर दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग किन कारणों की वजह से लगी है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट भी कारण बताया जा रहा है। यह अभी जांच का विषय है। 
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम करीब साढ़े 5:30 के आसपास दुकान में से धुआं निकलने लगा। दुकान में कार्य करने वाले लोग बाहर की ओर भागने लगे। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। फायर ब्रिगेड को करीब 5 बजकर 33 पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के करीब 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वाहन पर पहुंच गई थी। पहले फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची थी। मगर वह आग बुझाने में नाकामयाब रहीं। उसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब छह गाड़ियां वहां पर पहुंची। तब जाकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अग्निशमन अधिकारी संजय ढिल्लों ने बताया कि आग लगने की सूचना विभाग को शाम 5 बजकर 33 मिनट पर लगी थी। करीब 5 से 7 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। उसके बाद जरूरत पड़ने पर अन्य गाड़ियों को भी भेजा गया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National