विधायक पवन खरखौदा ने गांव पीपली में किया एससी चौपाल का उद्घाटन

विधायक पवन खरखौदा ने रविवार को गांव पिपली में एससी चौपाल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास योजनाओं को गांव और गलियों तक पहुंचाने का कार्य किया। जिन गांवों में कभी लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते थे आज वहां पर अनेकों विकास योजनाएं लागू की गई हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों से ही इस एरिया में मारुति प्लांट की सौगात मिली है, जिसके कारण इस क्षेत्र में विकास के कार्यों को तेजी मिली है। आज देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में अपना निवेश कर रही है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा यहां के किसानों को मिल रहा है क्योंकि किसानों की जमीनों के रेट 10 गुना तक बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह क्षेत्र युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करने का हब बनेगा।
उन्होंने कहा कि आज गांव में सभी वर्गों के लिए चौपाल का निर्माण किया जा रहा है। आज सरकार की हर योजना पात्र व्यक्तियों तक घर बैठे पहुंच रही है, उसी का कारण है कि लोगों ने सरकार की नीतियों पर मोहर लगाकर हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाई है। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, ब्लॉक समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र दहिया, पीपली गांव की सरपंच सोनिया गॉड, मंडल अध्यक्ष नरेश पाराशर सहित गांव के अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।