Haryana News : थानों में आईटी एक्सपर्टों की होगी भर्ती : अनिल विज

साइबर ठगों के खिलाफ हरियाणा सरकार एक्शन मोड में
Haryana News : साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आए दिन साइबर अपराधी इंटरनेट के माध्यम से ठगी के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपनाते हैं, जिनके झांसे में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि समाज का पढ़ा-लिखा वर्ग भी आसानी से आ जाता है। हरियाणा में भी साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें ज्यादातर ऑनलाइन तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती है हरियाणा सरकार ने साइबर ठगों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। अब हरियाणा सरकार ने इन साइबर ठगों पर शिकंजा कसेंगी और पुलिस ने साइबर ठगी होने पर एक नंबर 1930 जारी किया है जिस पर तुरंत कॉल करें।
इबर क्राइम से बढ़ते मामलों से चिंतित हरियाणा सरकार भी साइबर थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियों को विदेश से विशेष ट्रेनिंग दिलाने पर विचार कर रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर शुक्रवार को भी गुरुग्राम में मीटिंग रखी थी। गुरुग्राम में 4 साइबर थाने हैं और हर जिले में भी साइबर थाना खुलवा दिए, लेकिन इसमें दिक्कत ये आ रही है कि जो IT एक्सपर्ट होने चाहिए, वे हम भर्ती करना चाहते हैं। विज ने कहा कि मैंने आदेश कर दिए हैं भर्ती करने के, लेकिन वह पूरी तरह से भर्ती नहीं हो पाए रहे हैं। जितने भी साइबर क्राइम थानों में काम करने वाले कर्मचारी हैं, किसी देश की सर्वोच्च IT कंपनी से ट्रेनिंग दिलाएंगे।