गोहाना : पराली जलाने पर FIR दर्ज करना उचित नहीं- दीपेंद्र हुड्डा

  1. Home
  2. HARYANA

गोहाना : पराली जलाने पर FIR दर्ज करना उचित नहीं- दीपेंद्र हुड्डा

gohana


रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान गेहूं की बिजाई के लिए जरुरी डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। किसानों को जहां मंडियों में धान का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, वहीं डीएपी खाद भी किसी कीमत पर नहीं मिल रही है। सरकार ने कहा था कि धान खरीद 3100 रुपए में होगी, लेकिन सरकार ने कभी किसानों के हित का संज्ञान नहीं लिया। वे रविवार को बरोदा हलके में आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों पर 2 साल तक मंडियों में फसल बेचने का प्रतिबंध लगाना व एफआईआर कराना उचित नहीं है, जबकि फैक्ट्रियों से निकलने वाला प्रदूषण पराली से कहीं ज्यादा होता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार फैक्ट्रियों पर भी 2 साल तक बिक्री का प्रतिबंध लगा देगी? उन्होंने कहा कि सरकार का यह रवैया सही नहीं है। सरकार को पराली की समस्या का समाधान निकालना चाहिए। इसके बाद उन्होंने एआईसीसी सचिव प्रदीप नरवाल के चाचा सुभाष नरवाल के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्ति किया। इस मौके पर सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक बलबीर बाल्मीकि मौजूद रहे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National