सोनीपत: सोनीपत में आज जन आशीर्वाद रैली, नायब सिंह सैनी करेंगे लोगों को संबोधित
K9 MEDIA
सोनीपत रोड स्थित नई सब्जी मंडी में रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जन आशीर्वाद रैली में लोगों को संबोधित करेंगे।रैली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी शामिल होंगे| भाजपा जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने बताया कि रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पंडाल भी बनकर तैयार हो रहा है| रैली रविवार को शाम चार बजे शुरू होगी।गुहाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट लेने वालों की लंबी फेहरिस्त है।टिकट के लिए करीब 35 से 40 नेता हैं जो जन आशीर्वाद रैली में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए पोस्टर लगाने और भीड़ जुटाने की होड़ में लगे हुए है।रैली स्थल पर नेताओं के बड़े-बडे बोर्ड लगे हुए हैं।भाजपा के नेता टिकट की दौड़ में अपना नाम शीर्ष पर करने के लिए भीड़ जुटाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। जिला अध्यक्ष का कहना है कि रैली में 30 से 40 हजार आदमी पहुंचने की उम्मीद है।