हरियाणा : अटेली बस स्टैंड के लगाए दो चक्कर, परिचालक ने नशे में नहीं काटा टिकट; परिचालक ससपेंड

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : अटेली बस स्टैंड के लगाए दो चक्कर, परिचालक ने नशे में नहीं काटा टिकट; परिचालक ससपेंड

mahendergarh


हरियाणा में शनिवार को महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से नशे में धुत्त परिचालक ने अटेली बस स्टैंड पहुंचने और वहां से वापस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड आने तक यात्रियों की टिकट नहीं बनाया।  दोपहर बाद घटना वीडियो वायरल होने के बाद परिचालक को सस्पेंड कर दिया गया।
चालक राजकुमार व परिचालक राजपाल महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से 11:30 बजे अटेली रूट पर बस लेकर चले थे। इसी दौरान परिचालक राजपाल नशे में धुत्त होकर परिचालक की सीट पर बैठा था। महेंद्रगढ़ से अटेली तक कुछ यात्रियों को टिकट काटकर दे दिए लेकिन किराये के पैसे भी नहीं लिए।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी परिचालक ने टिकट काटने की मशीन को भी बस के केबिन में बोनट पर रखा था। कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया तथा टिकट काटने की मांग की लेकिन परिचालक ने न टिकट काटा और न ही कोई उत्तर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद एक बजे अटेली से वापस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर बस लेकर पहुंच गए।
तीसरी बार भी यही परिचालक व चालक दो बजे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से अटेली के लिए यात्रियों को बैठाकर चल पड़े। हालांकि शाम को करीब तीन बजे किसी यात्री ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया तो उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए परिचालक को सस्पेंड कर दिया।
परिचालक को बस स्टैंड से चलने व पहुंचने के बाद रजिस्टरों में एंट्री करनी होती है। साथ ही काटे गए टिकटों के विवरण सहित बस के पहुंचने तथा वापस जाने का समय लिखना होता है, लेकिन दो बस स्टैंडों पर इन सभी प्रक्रियाओं के बावजूद भी बस स्टैंड प्रभारी सहित अन्य कर्मचारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं बस चालक ने भी इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों व अड्डा प्रभारी को नहीं की। 
परिचालक के नशे में होने की सूचना महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से मिली थी। हालांकि सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसपर शीघ्रता से संज्ञान लेते हुए परिचालक को सस्पेंड कर दिया गया है। भविष्य में कोई भी कर्मचारी इस प्रकार की हरकत न करके इसके लिए विशेष अभियान चलाकर समय-समय पर निगरानी भी की जाएगी।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National