पानीपत: जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी ने की फायरिंग, महिला को लगी गोली

  1. Home
  2. HARYANA

पानीपत: जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी ने की फायरिंग, महिला को लगी गोली

पानीपत: जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी ने की फायरिंग,महिला को लगी गोली 

K9 MEDIA


हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के एक गांव में जमीन विवाद के चलते गोलियां चलने का मामला सामने आया है| यहां एक पड़ोसी ने संपत्ति पर कब्जा करने के लिएअपनी बंदूक से अंधाधुंध गोलियां चलाई| गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान लेकर केस दर्ज कर लिया है| 

कब्ज़ा करने के लिए तोड़ी दिवार 

पुलिस को दी शिकायत में मंदीप ने बताया कि वह ग्वालड़ा गांव में रहता है। गांव में उनकी पुरानी जमीन है| इसके ऊपर उन्होंने टिन शेड बनवाया हुआ है| रामनिवास का मकान उनकी संपत्ति के पीछे है।रामनिवास अक्सर प्लॉट को भी अपना कहता था।25 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे उन्हें पता चला कि रामनिवास ने उनका टीन शेड और दीवार तोड़ रहा है| जब उसे इस बात का पता चला तो वह तुरंत अपनी मां संतरो और भाई संदीप के साथ वहां पहुंच गया। जब वह वहां पहुंचा तो उसने रामनिवास से टीन शेड तोड़ने के बारे में पूछा। तो इस बात पर रामनिवास तैश में आ गया। वह घर से अपनी दुनाली बंदूक निकाल ले आया और उन पर फायर कर दिए। जान से मारने की नीयत से चलाई गई गोली मां संतरो को लगी। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि आज तो बच गए,अगली बार मिलने पर जान से मार देगा। धमकी के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है| 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National