बाबा साहेब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ एनएसयूआई ने फूंका गृह मंत्री का पुतला

  1. Home
  2. HARYANA

बाबा साहेब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ एनएसयूआई ने फूंका गृह मंत्री का पुतला

.

k9 media


बाबा साहेब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ एनएसयूआई ने फूंका गृह मंत्री का पुतला
देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव के नेतृत्व में प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन कियागया। इसी कड़ी में एनएसूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने वीरवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के समक्ष रोष जताया तथा गृह मंत्री का पुतला फूंका। इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि देश के गृह मंत्री सरीखे पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा ऐसी महान शख्यिसत के खिलाफ टिप्पणी करना शोभा नहीं देता, यह उनकी औच्छी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से यह पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के संविधान और बाबा साहब से किस हद तक नफरत करते है, जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर समानता, स्वतंत्रता और सामाजिक परिवर्तन की उस क्रांति का प्रतीक है, जिसने करोड़ों दबे-कुचले लोगों को न्याय और अधिकार दिलाए। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह का बयान बाबा साहेब के ऐतिहासिक योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष का अपमान है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को चाहिए कि वे अपने इस अशोभनीय टिप्पणी पर तुरंत प्रभाव से देश की जनता से मांफभ्मांगे तथा जब तक वे अपने शब्द वापिस नहीं लेते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने गृह मंत्री से अपने पद से इस्तीफा देने की मांग भी की। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National