गुरुग्राम : 11 महीने में कटे डेढ़ लाख चालान; 10.28 करोड़ रुपये का जुर्माना

  1. Home
  2. HARYANA

गुरुग्राम : 11 महीने में कटे डेढ़ लाख चालान; 10.28 करोड़ रुपये का जुर्माना

gurugram


हरियाणा के गुरुग्राम शहर में उल्टी दिशा से गाड़ी चलाने वाले मानने को तैयार नहीं है। आए दिन इस तरह के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस भी गलत साइड वाहन चलाने वालों के चालान कर रही है। इस साल नवंबर तक उल्टी दिशा से गाड़ी चलाने के एक लाख 46 हजार चालान हो चुके हैं। इसके एवज में ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर 10 करोड़ 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
इस साल जनवरी से नवंबर तक ट्रैफिक पुलिस ने शहर में उल्टी दिशा ड्राइविंग के खिलाफ अभियान चलाया। शहर में डेढ़ दर्जन के करीब ऐसे पॉइंट हैं, जहां वाहन चालक गलत दिशा में चलते हैं। इनमें राजीव चौक से बेरी वाला बाग, सिग्नेचर टावर, 32 माइल स्टोन, साउथ सिटी पॉइंट, शंकर चौक, एंबियंस मॉल, उद्योग विहार, ज्वाला मिल, सरहोल मोड, शीतला माता रोड, उमंग भारद्वाज चौक, बसई चौक, एसपीआर, सेक्टर-56, वाटिका चौक और सेक्टर 31 आदि एरिया शामिल हैं।
डीसीपी ट्रैफिक के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने 2024 के 11 महीनों में गलत साइड वाहन चलाने वालों के न केवल चालान किए बल्कि वाहन चालकों को जागरूक भी किया। इन वाहनों से न केवल हादसों का अंदेशा रहता है बल्कि ट्रैफिक भी प्रभावित होता है। ट्रैफिक पुलिस ने एक जनवरी से 30 नवंबर, 2024 तक एक लाख 46 हजार 76 वाहन चालकों के चालान काटे और दस करोड़ 28 लाख 86 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया। डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National