भिवानी : ग्रेप तीन के आदेशों से बंद हुए खानक जोन के डेढ़ सौ क्रशर
दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ ही हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंचने के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण (गंभीर वायु गुणवत्ता) के तहत एनसीआर में ग्रेप का तीसरा चरण लागू कर दिया है।
इससे एनसीआर क्षेत्र शामिल भिवानी जिले के खानक में खनन कार्य पर पाबंदी लग गई है। अगले आदेशों तक खनन कार्य बंद रहेगा। खानक क्षेत्र में करीब डेढ़ सौ क्रशरों का संचालन हो रहा है। इन आदेशों के बाद अब ये बंद रहेंगे।
ग्रेप संबंधी आदेशों के बाद क्रशर इकाइयां बंद होने से भवन निर्माण सामग्री का भाव बढ़ने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता। साथ ही भवन निर्माण सामग्री की उपलब्धता पर भी संकट आएगा। इससे मकान व अन्य निर्माण कार्य करने वालों के सामने समस्या खड़ी हो सकती है। प्रदूषण स्तर बढ़ने पर दिल्ली-एनसीआर में क्रशर, ईट-भट्ठे उद्योग व अन्य तरह के धुआं उगलने वाले उद्योगों को बंद करने के आदेश जारी हो चुके हैं।