यमुनानगर : ज्वेलर्स शोरूम में घुसकर संचालक की गोली मारकर हत्या

  1. Home
  2. HARYANA

यमुनानगर : ज्वेलर्स शोरूम में घुसकर संचालक की गोली मारकर हत्या

yamunanagar


हरियाणा के यमुनानगर में जगाधरी रेलवे स्टेशन रोड पर ईएसआई अस्पताल के सामने स्थित रोशन लाल एंड संस ज्वेलर्स के शोरूम में घुसकर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली शोरूम के संचालक 28 वर्षीय शिवकुमार के पेट के निचले हिस्से में लगी। शोरूम में फिलहाल लूट हुई है या नहीं इसका पता नहीं लग पाया है।
शोरूम के अंदर सेफ खुली पड़ी है जिससे माना जा रहा है कि बदमाश जाते समय अंदर से ज्वेलरी लेकर गए होंगे। वहीं घायल को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर सीआईए इंचार्ज केवल सिंह, थाना सेक्टर 17 हुड्डा इंचार्ज जसमेर गुलिया समेत तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
वही गोलीबारी में सब्जी बेचने वाला रेडी संचालक सत्य प्रकाश और दूध बेचने वाला कृष्ण लाल हादसे में बाल बाल बच गए। गोली उनके बाजू के नीचे से जर्सी को चीरते हुए निकल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
छोटी लाइन निवासी अमित ने बताया कि ईएसआई अस्पताल के सामने उसका ओम ज्वेलर्स के नाम से शोरूम है। उसके साथ ही उसका भतीजे शिवकुमार का रोशन लाल एंड संस के नाम से ज्वैलर का शोरूम है। आज शाम करीब 7 बजे शिवकुमार अपने भाई चेतन के साथ शोरूम में बैठा हुआ था। तभी तीन से चार बाईकों पर 4 से 5 नकाबपोश बदमाश हथियारों के साथ शिव कुमार के शोरूम में घुस गए। उन्होंने अंदर एक से दो फायर किया।
इसके बाद में बाईकोंपर बैठकर तेजली गांव की तरफ फरार हो गए। बदमाशों ने भागते समय बाहर सड़क पर भी दो फायर किए। जिसमें सड़क पर रेहड़ी लगाकर सब्जी बेच रहा दुर्गा गार्डन निवासी सत्य प्रकाश की बाई बाजू के नीचे से गोली जर्सी को चीरते हुए निकल गई। वहीं पास में ही दूध बेचने का काम करने वाला कृष्ण कुमार खड़ा था उसकी दाई बाजू के नीचे से जर्सी को चीरते हुए गोली निकल गई। चेतन अपने चाचा मदन मोहन के साथ शिवकुमार को लेकर ट्रॉमा सेंटर में पहुंचा। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की।
अमित कुमार ने बताया कि शोरूम के अंदर से लूट हुई है या नहीं फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। परंतु जिस तरह से अंदर सेफ खुला पड़ा है और काउंटर के शीशे टूटे पड़े हैं उससे लग रहा है कि बदमाश जाते हुए जरूर कुछ ना कुछ साथ लेकर गए होंगे। पुलिस शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी की फुटेज कंगाल रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National