SI के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी पर पुलिस की कार्रवाई

हरियाणा के पलवल जिले में रिटायर्ड SI से रंगदारी मांगने और उनके घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कैंप थाना क्षेत्र के रामनगर में हुई इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग की गई जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार को हुई जब गांव कुसलीपुर में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड SI बाबू लाल के घर पर तीन कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने फायरिंग की थी। आरोपी नरेंद्र उर्फ मन्नू जो गांव का ही रहने वाला है, अपने 10-15 साथियों के साथ आया था। बदमाशों ने न केवल फायरिंग की, बल्कि लाठी-डंडों से बाबू लाल की कुर्सी, बाइक और गली में खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।
पीड़ित बाबू लाल ने बताया कि आरोपी मन्नू लगातार उनसे रंगदारी मांग रहा था और उनके भतीजे सोनू की कार को भी कई बार रोककर उससे रंगदारी मांगा करता था। आरोपी ने धमकी थी कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करना है तो पैसे देने होंगे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास और लूट सहित कई मामले दर्ज हैं। कैंप थाना पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। बुधवार को आरोपी की तलाश में जुटी सीआईए व डिटेक्टिव स्टाफ को गुप्त सूचना मिली कि हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी नरेंद्र उर्फ मन्नू कैंप थाना क्षेत्र में एक कॉलोनी में छिपा हुआ है। दोनों टीमों ने दोपहर करीब 12 बजे मौके पर दबिश दी। आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस फायरिंग में एक गोली आरोपी मन्नू के पैर में जा लगी, तो पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया। जिसके संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।