सोनीपत : पुलिस ने किया एनकाउंटर, दो बदमाश घायल; बदमाश 10 हजार के इनामी

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत : पुलिस ने किया एनकाउंटर, दो बदमाश घायल; बदमाश 10 हजार के इनामी

sonipat


हरियाणा में सोनीपत के गांव रेवली के पास लूट कर रहे दो बदमाशों की सीआईए सेक्टर-3 के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने पहुंची तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
सीआईए सेक्टर-3 प्रभारी रविकांत अपनी टीम के साथ मुरथल थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव रेवली के पास दो युवक लूट का षड्यंत्र रच रहे हैं। पुलिस को पता लगा था कि दोनों युवक कुंडली थाना क्षेत्र में लूट की घटना में शामिल रहे हैं। इस पर तुरंत पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्तौल बरामद की है। आरोपियों की पहचान बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गांव पहाड़पुर निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी व गांव मोरहर निवासी विक्की के रूप में हुई है। इनमें विक्की वर्तमान में पानीपत क्षेत्र व जयप्रकाश सोनीपत में रह रहा था। 
आरोप है कि दोनों ने नेशनल हाईवे-44 गांव नाथूपुर के पास स्थित टीडीआई मॉल के गेट के निकट गर्व ऑटो केयर फिलिंग स्टेशन पर 27 अक्तूबर को लूटपाट की थी। दोनों ने साथियों संग मिलकर दो सेल्समैन व डीजल लेने आए ट्रक चालक को गोली मारकर 5.15 लाख रुपये की नकदी लूटी थी। मामले को लेकर 28 अक्तूबर को यूपी के जिला बदायूं के सूरजपुर तपा फिलहाल कुंडली के पेपर मिल क्षेत्र निवासी कुलदीप ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के दौरान आरोपियों ने सेल्समैन प्रदीप के सीने, संजीव के पैर तथा ट्रक चालक कश्मीर के भी पैर में गोली मारकर नकदी लूट ली थी।
पुलिस ने कुंडली थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा था। पुलिस अब आरोपियों को अस्पताल से छुट्टी के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। 
स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सोनीपत के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि सीआईए सेक्टर-3 की टीम को सूचना मिली थी कि दो बदमाश लूट का षड्यंत्र रच रहे हैं। वह कोई बड़ी वारदात की फिराक में हैं। साथ ही इनपुट था कि वह कुंडली में हुई लूट के मामले में भी शामिल थे। दोनों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। पूछताछ के बाद अन्य खुलासे हो सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National