सडक़ सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों द्वारा सडक़ों पर फैली काबली कीकरों व पेड़ों की करवाई गई कटाई-छटाई

  1. Home
  2. HARYANA

सडक़ सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों द्वारा सडक़ों पर फैली काबली कीकरों व पेड़ों की करवाई गई कटाई-छटाई

haryana


उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने 16 जनवरी को संपन्न हुई सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सडक़ निर्माण करने वाले विभागों को सख्त निर्देश दिए थे कि जिला में सडक़ों पर फैली काबली कीकरों और पेड़ों पौधों की कटाई-छटाई करवाएं जाए ताकि सडक़ पर चलने वाले लोगों को किसी प्रकार की प्ररेशानी न हो। इन्ही निर्देशों की पालना में आज संबंधित विभागों ने जिला में सडक़ों पर फैली काबली कीकरों व पेड़ों की कटाई-छटाई करने के लिए अभियान चलाया गया।

haryana
    इस अभियान के संबंधित विभागों के कर्मचारियों ने सडक़ों पर फैली काबली कीकरों व पेड़ों की कटाई-छटाई करने के साथ-साथ कोहरे व रात के समय सडक़ पर चलने वाले नागरिकों की सुरक्षा के लिए सडक़ों पर स्थित बिजली के खंभों व डिवाईडरों पर रिफलेक्टर टेप चिपकाई ताकि कोहरे व रात के समय रिफलेक्टर टेप की सहायता से लोगों को ये बिजली के खंभें व डिवाईडर दिखाई दे सकें। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National