सडक़ सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों द्वारा सडक़ों पर फैली काबली कीकरों व पेड़ों की करवाई गई कटाई-छटाई

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने 16 जनवरी को संपन्न हुई सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सडक़ निर्माण करने वाले विभागों को सख्त निर्देश दिए थे कि जिला में सडक़ों पर फैली काबली कीकरों और पेड़ों पौधों की कटाई-छटाई करवाएं जाए ताकि सडक़ पर चलने वाले लोगों को किसी प्रकार की प्ररेशानी न हो। इन्ही निर्देशों की पालना में आज संबंधित विभागों ने जिला में सडक़ों पर फैली काबली कीकरों व पेड़ों की कटाई-छटाई करने के लिए अभियान चलाया गया।
इस अभियान के संबंधित विभागों के कर्मचारियों ने सडक़ों पर फैली काबली कीकरों व पेड़ों की कटाई-छटाई करने के साथ-साथ कोहरे व रात के समय सडक़ पर चलने वाले नागरिकों की सुरक्षा के लिए सडक़ों पर स्थित बिजली के खंभों व डिवाईडरों पर रिफलेक्टर टेप चिपकाई ताकि कोहरे व रात के समय रिफलेक्टर टेप की सहायता से लोगों को ये बिजली के खंभें व डिवाईडर दिखाई दे सकें।