सोनीपत : बड़वासनी गांव में राहुल गांधी ने एक गरीब के घर खाया खाना, गोहाना में खाई जलेबी

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत : बड़वासनी गांव में राहुल गांधी ने एक गरीब के घर खाया खाना, गोहाना में खाई जलेबी

sonipat


हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोनी जिले के बड़वासनी गांव में पहुंचे। यहां कुछ देर ठहरने के बाद उन्होंने एक परिवार के घर खाना खाया। पार्टी द्वारा मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक मिनट के वीडियो में महिलाएं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए दिख रही हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और बजरंग पुनिया भी थे।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि गांधी ने बड़वासनी गांव में एक गरीब परिवार के घर का दौरा किया। वीडियो में महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती दिख रही हैं। राहुल गांधी ने हुड्डा और पुनिया के साथ मिलकर खाना खाया और एक गिलास लस्सी पी। इस दौरान सोनीपत से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद थे। वहां मौजूद महिलाएं गांधी से विभिन्न मुद्दों पर बात करती दिखीं।
वहां मौजूद एक महिला कहती है कि वह आजकल बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। वह मादक पदार्थ की समस्या का भी जिक्र करती है। इस पर गांधी ने कहा कि यह समस्या पहले पंजाब में हुआ करती थी किंतु पंजाब भी इसकी चंगुल में आ गया है। एक अन्य महिला ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्नातक कर चुके युवाओं के पास नौकरी नहीं है और यही कारण है कि वे सामाजिक बुराइयों का शिकार हो रहे हैं।
इसके बाद राहुल गांधी गोहाना पहुंचे और मंच पर मातूराम हलवाई की जलेबी का स्वाद चखा। इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है। मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं। फिर मैंने दीपेंंद्र जी और बजरंग पुनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National