कुरुक्षेत्र : डीसी राजेश जोगपाल का हुआ ट्रांसफर; 27 साल 46वां ट्रांसफर
हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले किए तो कुरुक्षेत्र के डीसी राजेश जोगपाल फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्हें भी यहां से हटाकर रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी में लगा दिया गया है। उनके 27 साल चार माह 9 दिन के अब तक के सेवाकाल में यह 46वां ट्रांसफर है।
1989 बैच में एलाइड सर्विस में रह चुके राजेश जोगपाल ने शुरुआत में इंडियन ट्रेड सर्विस में ज्वाइन किया था। सबसे कम तैनाती वर्ष 2014 में जींद में मिली, जहां अतिरिक्त जिला उपायुक्त के तौर पर महज एक दिन ही रहे तो वहीं कुरुक्षेत्र में भी वर्ष 1999 में बतौर रोडवेज महाप्रबंधक उनका महज नौ दिन बाद ही तबादला हो गया था। अब जिला उपायुक्त के तौर पर भी वे महज एक माह 27 दिन ही रहे। उन्होंने यहां इसी वर्ष सात सितंबर को पदभार संभाला था।
कुरुक्षेत्र में अब तक उनकी चार बार तैनाती रह चुकी है। उन्होंने सबसे पहले 20 अक्तूबर 1999 में रोडवेज महाप्रबंधक का पदभार संभाला था और 28 अक्तूबर को ही तबादला हो गया था। वहीं 18 जनवरी 2010 को उन्हें यहीं पर आरटीए सचिव लगाया गया तो करनाल का भी कार्यभार सौंपा गया था लेकिन एक माह दो दिन बाद 10 फरवरी को ही उनका तबादला कर दिया गया था।
वहीं दो जून 2016 को उन्हें अतिरिक्त जिला उपायुक्त लगाया गया था लेकिन दो माह आठ दिन बाद नौ अगस्त को ही उन्हें बदल दिया गया था। इसके बाद वे जिला उपायुक्त के तौर पर यहां गत सात सितंबर को ही लगाए गए थे और एक माह 29 दिन बाद ही फिर तबादला कर दिया गया। अब उनकी जगह आईएएस नेहा सिंह को लगाया गया है।
1989 बैच में एलाइड सर्विस में रह चुके राजेश जोगपाल ने शुरुआत में इंडियन ट्रेड सर्विस में ज्वाइन किया था। सबसे कम तैनाती वर्ष 2014 में जींद में मिली, जहां अतिरिक्त जिला उपायुक्त के तौर पर महज एक दिन ही रहे तो वहीं कुरुक्षेत्र में भी वर्ष 1999 में बतौर रोडवेज महाप्रबंधक उनका महज नौ दिन बाद ही तबादला हो गया था। अब जिला उपायुक्त के तौर पर भी वे महज एक माह 27 दिन ही रहे। उन्होंने यहां इसी वर्ष सात सितंबर को पदभार संभाला था।
कुरुक्षेत्र में अब तक उनकी चार बार तैनाती रह चुकी है। उन्होंने सबसे पहले 20 अक्तूबर 1999 में रोडवेज महाप्रबंधक का पदभार संभाला था और 28 अक्तूबर को ही तबादला हो गया था। वहीं 18 जनवरी 2010 को उन्हें यहीं पर आरटीए सचिव लगाया गया तो करनाल का भी कार्यभार सौंपा गया था लेकिन एक माह दो दिन बाद 10 फरवरी को ही उनका तबादला कर दिया गया था।
वहीं दो जून 2016 को उन्हें अतिरिक्त जिला उपायुक्त लगाया गया था लेकिन दो माह आठ दिन बाद नौ अगस्त को ही उन्हें बदल दिया गया था। इसके बाद वे जिला उपायुक्त के तौर पर यहां गत सात सितंबर को ही लगाए गए थे और एक माह 29 दिन बाद ही फिर तबादला कर दिया गया। अब उनकी जगह आईएएस नेहा सिंह को लगाया गया है।