भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली पर लगा रेप केस ख़ारिज; HC ने दी क्लीन चिट

हरियाणा के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगा रेप केस खारिज हो गया है. ये केस हिमाचल पुलिस ने खारिज कर दिया है. हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के कसौली में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. इसमें अब हनी ट्रैप का एंगल सामने आया है. जिसके बाद हिमाचल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला खारिज कर दिया है.
रॉकी मित्तल ने पंचकूला सेक्टर 5 पुलिस थाने में दो महिलाओं समेत अमित बिंदल और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. हालांकि मामले में पुलिस विभाग द्वारा फिलहाल तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.