शिशुवाटिका प्रतिबिम्ब - 2 एवं 74वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता से सम्पन्न हुआ

  1. Home
  2. HARYANA

शिशुवाटिका प्रतिबिम्ब - 2 एवं 74वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता से सम्पन्न हुआ

ed


शिशुवाटिका प्रतिबिम्ब - 2 एवं 74वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता से सम्पन्न हुआ
गीता विद्या मंदिर, गोहाना में

गोहानाः स्थानीय गीता विद्या मंदिर के प्रांगण में आज दिनांक 26.1.2023 को 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र भनवाला (अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, गोहाना) अध्यक्षता श्री आनन्द जी शर्मा (सदस्य, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन), मुख्य वक्ता श्री देव प्रसाद भारद्वाज (अध्यक्ष, विद्या भारती हरियाणा) व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष परमानंद लोहिया ने मार्च पास्ट व राष्ट्र गान की धुन के बीच 9ः58 बजे ध्वजारोहण किया। 
योग व्यायाम के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्विनी कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों का समारोह में पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन कर सभी से परिचित कराया। 
शिशुवाटिका प्रतिबिम्ब - 2 के सांकृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सर्वप्रथम प्रथम देव गणपति जी की वन्दना एवं स्वागत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। जल संकट के प्रति जागरुक करते हुए पानी बचाओ की प्रस्तुति अत्यंत आकर्षक रही। आयो रे शुभ दिन आयो रे गीत पर नन्हें-मुन्नें बच्चों का नृत्य नयनाभिराम था। शिशुवाटिका गतिविधि में शिशुओं की समस्त गतिविधियों को उत्कृष्ट ढंग से समझ्ााया गया। माता-पिता के प्रति की गई वन्दना सभी को माता-पिता के महत्व से अवगत करा रही थी। इसके बाद स्कूल थीम पर आधारित गीत टन-टन घंटी बजी, होली नृत्य स्वच्छ भारत देशभक्ति गीत पर नृत्य, पंजाबी नृत्य एवं हरियाणवी लोक नृत्य सभी को सकरात्मक ऊर्जा के साथ मस्ती से झ्ाूमने पर विवश कर रहे थे।
मुख्य अतिथि जी ने भाषण देते हुए कहा कि आज पूरा भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। भारतीय इतिहास में 26 नवंबर 1949 और 26 जनवरी 1950 के दिन बेहद महत्वपू्र्ण हैं। दोनों दिनों का संबंध संविधान से है। 26 नवंबर 1949 वह दिन है, जब भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को हमने इसे अपनाया।
कार्यक्रम का संयोजन शिशुवाटिका प्रमुख सुनीता वर्मा जी एवं संगीत आचार्या रजनी जी ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन की भूमिका नीलम जी व शैलजा जी ने विद्यार्थियों के साथ बखूबी निभाई।
मुख्य वक्ता के रुप में अध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन शौर्य प्रदर्शन का है। गत वर्ष से धर्म की रक्षा के लिए बाल बलिदानियों की याद में बाल वीर दिवस मनाए लाने की घोषणा की गई थी। साथ ही बसंत पंचमी की शुभकामनाएंँ देते हुए इसके महत्व से भी अवगत कराया। 
अध्यक्ष जी ने सभी अतिथिगण का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर समिति के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र गर्ग, उप प्रबंध डाॅ. महेश कुमार दाधीच, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार गर्ग जी, एडवोकेट रामकुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष श्री विनोद जैन, वरिष्ठ सदस्य श्री सतीश गोयल,  सदस्य सीए पारूल गुप्ता, डाॅ सत्यनारायण गुप्ता, श्री के.एल. पिपलानी, डाॅ अनिल सैनी, श्री संजय मेहंदीरत्ता, मनोज झा, रामनिवास गुप्ता खेड़ी वाले, अशोक लठवाल, रवींद्र जागलान, कुलदीप वत्स, वेदप्रकाश सैनी, नगर वाहक श्री संजय, महेंद्र भारद्वाज, राहुल हंसिजा, मीडिया कर्मी, लगभग 1200अभिभावक तथा आचार्य भैया/बहन आदि उपस्थित रहे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National