रेवाड़ी: रेलवे लाइन पर 16 ट्रेनें हुई निलंबित, सिग्नल बॉक्स नहीं कर रहा काम, यातायात हुआ बाधित, यात्री हैं नाखुश
K9 Media
कटनी-मरुदा और बीना रेलखंड के बीच दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन बनाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा नॉन-इंटरकनेक्शन कार्य कराया जा रहा है। इस निर्माण परियोजना का असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है| इस निर्माण कार्य के चलते 16 ट्रेनें रोक दी गईं,एक दर्जन से अधिक ट्रेनें निलंबित हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क निदेशक कैप्टन शशि किरण के अनुसार, क्रॉस ट्रैफिक के कारण सोलह उत्तर पश्चिम ट्रेनें निलंबित कर दी गईं।
यह ट्रेन अभी भी निलंबित है:
1. ट्रेन नं. 13423, भागलपुर-अजमेर दिनांक 05.09.24 एवं 12.09.24 को बंद रहेगी।
2. ट्रेन सेवा नं. 13424 अजमेर-भागलपुर दिनांक 07.09.24 एवं 14.09.24 को निरस्त रहेगी।
3. ट्रेन सेवा नं. 18009, सेन्द्रगणेश-अजमेर 30 अगस्त एवं 6 सितम्बर तक निलंबित रहेगी।
4 . रेलगाड़ी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी रेलसेवा दिनांक 01.09.24 व 08.09.24 को रद्द रहेगी।
5. रेलगाड़ी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को निलंबित रहेगी।
6. रेलगाड़ी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 27.08.24, 03.09.24 व 10.09.24 को रद्द रहेगी।
7. रेलगाड़ी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को निलंबित रहेगी।
8. रेलगाड़ी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 09.09.24 को रद्द रहेगी।
9. रेलगाड़ीसंख्या 18573, विशखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 29.08.24 को निलंबित रहेगी।
10. रेलगाड़ी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशखापट्नम रेलसेवा दिनांक 31.08.24 को रद्द रहेगी।
11. रेलगाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 24.08.24 व 31.08.24 को निलंबित रहेगी।
12. रेलगाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 25.08.24 व 01.09.24 को रद्द रहेगी।
13. रेलगाड़ी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 29.08.24, 05.09.24 व 12.09.24 को निलंबित रहेगी।
14. रेलगाड़ी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी।
15. रेलगाड़ी संख्या 20471, लालगढ-पुरी रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को निलंबित रहेगी।
16. रेलगाड़ी संख्या 20472, पुरी-लालगढ रेलसेवा दिनांक 11.09.24 को रद्द रहेगी।