रेवाड़ी : अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में; पांच कट्टे, 18 जिंदा कारतूस व गाड़ी बरामद

  1. Home
  2. HARYANA
  3. Rewari

रेवाड़ी : अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में; पांच कट्टे, 18 जिंदा कारतूस व गाड़ी बरामद

rewari


हरियाणा में CIA-3 कोसली पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, लूट की योजना बनाते हुए पांच शातिर चोरों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ के न्यू रोशनपूरा हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) निवासी देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव रूध ईकरन हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) निवासी राज, यूपी के जिला गाजियाबाद के मोहल्ला सबलुगढ़ी निवासी हाल आबाद नजदीक अग्निशमन केंद्र धारूहेड़ा निवासी मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल, यूपी के जिला गाजियाबाद के सिल्वर सिटी पावी सादकपुर हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) निवासी जगदीश उर्फ लंबू उर्फ लाली व प्रेमपाल उर्फ लीला के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 5 देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस, इको गाड़ी और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औचार बरामद हुए हैं।
डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गत 10 दिसंबर की रात सीआईए-3 कोसली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बेरली-देहलावास नहर के पास एक ट्यूबवेल की कोठरी में संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम मौके पर पहुंची तो, वहां मौजूद लोग आपस में लूट की किसी वारदात को अंजाम देने के बारे में बातचीत करते हुए मिले। उनकी बातचीत सुनने के बाद सीआईए की टीम ने वहां मौजूद पांच लोगों को मौके पर ही दबोच लिया। 
तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5 देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस, दो टॉर्च व चोरी करने के कई औजार व 1 इको गाड़ी बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में इन आरोपियों ने यूपी, हरियाणा और राजस्थान में बीते दो साल के दौरान चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना जाटूसाना में लूट की योजना बनाने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National