रेवाड़ी पुलिस की फुर्तीली रफ्तार; फायरिंग करने वाला आरोपी चार घंटो में गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. Rewari

रेवाड़ी पुलिस की फुर्तीली रफ्तार; फायरिंग करने वाला आरोपी चार घंटो में गिरफ्तार

rewari


हरियाणा में रेवाड़ी पुलिस की फुर्तीली रफ़्तार देखने को मिली है जहां गांव साल्हावास के निकट श्रीकण्ठ होटल में फायरिंग वाले मुख्य आरोपी को चार घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गांव पातुहेडा निवासी सतीश उर्फ जेसीबी के रूप में हुई है।


गत 24 जनवरी को जिला फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर निवासी धर्मेंद्र ने बताया था कि वह एनएच-48 पर गांव साल्हावास के निकट श्री कण्ठ होटल में मैनेजर की नौकरी करता है। 24 जनवरी की रात को एक स्विफ्ट गाड़ी में तीन युवक उनके होटल में खाना खाने के लिए आए थे। तीनों युवक शराब के नशे में थे और खाना खाते समय तेज आवाज में गंदी भाषा का उपयोग कर रहे थे। जब उनको आराम से बैठकर खाना खाने के लिए कहा गया तो तीनों युवक होटल कर्मचारियों के साथ अभ्रद भाषा का उपयोग करने लगे और गुस्से में आकर होटल के बाहर चले गए।


कुछ देर बाद उनमें से एक युवक अपनी गाड़ी से पिस्टल निकालकर दोबारा होटल के अन्दर आ गया। युवक ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए होटल के अंदर दो राउंड फायर कर दिए। फायर करने के बाद तीनों आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में मुख्य आरोपी सतीश उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National