सैनी सरकार देगी खेती के लिए सोलर पंप, किसानों को ऐसे करना होगा अप्लाई

  1. Home
  2. HARYANA

सैनी सरकार देगी खेती के लिए सोलर पंप, किसानों को ऐसे करना होगा अप्लाई

Solar


हरियाणा के किसानों को सैनी सरकार खेतों में सोलर पंप लगवाने में मदद करने जा रही है। किसानों को इसके लिए सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर पीएम कुसुम योजना के तहत आवेदन करना होगा। ये आवेदन किसानों से 6 कैटेगरी में सोलर पम्प लगवाने के लिए नए मांगे गए हैं। आवेदन करने की तारीख 8 अप्रैल से शुरू होगी,  21 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा। इस समयावधि के बीच प्रदेश के इच्छुक किसान सरल पोर्टल पर जाकर अपनी आवश्यकता के हिसाब से सोलर पंप की क्षमता और प्रकार का चयन करके पसंद की कंपनी भी चुन सकते हैं। हालांकि, इस दौरान किसानों को अपना हिस्सा भी जमा करवाना होगा।


पात्रता और ये चाहिए दस्तावेजः

हरियाणा का परिवार पहचान पत्र (PPP)।
आवेदक के परिवार के नाम पर पहले कोई सोलर का कनेक्शन न हो।
आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप नहीं होना चाहिए।
आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबन्दी या फर्द नहीं होनी चाहिए।
हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के हिसाब से उन गांवों में, जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया हो और  सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना अनिवार्य कर दी गई हो। इसके अलावा अन्य को अंडरग्राउंड पाइपलाइन या सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य है
धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में HWRA की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर चुका है, वो किसान इस योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे।
सोलर पम्प की स्कीम 2025-26 की नियम और शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए आप विभाग की वेबसाइट (http://hareda.gov.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National