जींद : SDM के गनमैन की हुई मौत; खुद की पिस्तौल से लगी गोली

  1. Home
  2. HARYANA

जींद : SDM के गनमैन की हुई मौत; खुद की पिस्तौल से लगी गोली

jind


हरियाणा के जींद जिले में एसडीएम वीरेंद्र सहरावत के गनमैन की गोली लगने से मौत हो गई। एसआई रविंद्र (54) के ही सर्विस रिवाल्वर से ही गोली लगी है। शुक्रवार की सुबह रविंद्र घर से करीब 8:45 बजे निकले थे, उसी वक्त आस-पास के लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद वह लहूलुहान हालत में घर के बाहर पड़े पाए गए। आसपास के लोगों ने उनको नागरिक अस्पताल में दा​खिल करवाया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उनको मृत घो​षित कर दिया।
54 वर्षीय रविंद्र पिछले 20 सालों से जींद में ही एसडीएम के गनमैन के रूप में तैनात थे। मूल रूप से वह हिसार जिले के कापड़ो गांव के रहने वाले हैं, लेकिन काफी समय से यहां पुलिस लाइन कॉलोनी में ही रहते थे। इस समय वह एसडीएम वीरेंद्र सहरावत के गनमैन थे।
रविंद्र कुमार की मौत के पीछे क्या कारण रहे हैं, फिलहाल इस बारे कुछ पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला नागरिक अस्पताल में पहुंच गया और शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की। रविंद्र फिलहाल एसआई के पद पर तैनात थे। सुबह वह वर्दी लगाकर ही घर से निकले थे और और वर्दी में ही वह खून से लथपथ पाए गए। रविंद्र को गोली सिर में लगी थी और आरपार हो गई थी। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National