सोनीपत: शहर के चार वार्डों में सीवर ओवरफ्लो,नहीं हो रहा समस्या का समाधान
K9 MEDIA
शहर में सीवर ओवरफ्लो तो कहीं सड़क के बीच दबे ढक्कन के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, सब्जी मंडी रोड, मोहल्ला महायचान, बालाजी चौक पर सीवरेज ओवरफ्लो की सबसे अधिक परेशानी हो रही है। सीवर ओवरफ्लो होने कारण राहगीर व दुकानदार परेशान हैं। बार-बार शिकायत करने भी पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है और सफाई कर्मचारी खानापूर्ति करके चले जाते हैं। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, सब्जी मंडी रोड, मोहल्ला महायचान, बालाजी चौक सीवर ओवरफ्लो होने से दूषित पानी सड़क पर बह रहा है। इसके कारण दुकानों पर ग्राहक भी नहीं पहुंच पाते हैं।सब्जी मंडी रोड पर सीवर का गंदा पानी भरा रहने के कारण राहगीरों व दुकानदारों को पेरशानी हो रही है। सुबह जब दुकान खोलते हैं तब सीवर के दूषित पानी से दुर्गंध आती रहती है। प्रशासन को दो-तीन दिन में सफाई करनी चाहिए और समस्या का स्थायी समाधान निकलना चाहिए|