फतेहाबाद : आपसी विवाद के चलते चली गोली; तीन लोग घायल

  1. Home
  2. HARYANA

फतेहाबाद : आपसी विवाद के चलते चली गोली; तीन लोग घायल

fatehabad


फतेहाबाद के अग्रवाल कॉलोनी में दीपावली की रात दो गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक गुट ने दूसरे के घर में घुसकर हमला कर दिया और हवाई फायरिंग कर दी। इस दौरान एक युवती के हाथ पर गोली लग गई। युवती के अलावा उसके माता-पिता भी मारपीट में घायल हो गए। जिन्हें नागरिक अस्पताल लाया गया, यहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
 अग्रवाल कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय दिनकर भट्टू रोड पर एक किराना की दुकान पर खड़ा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अंजलि कॉलोनी निवासी महिला के साथ किसी बात को लेकर उसका आपस में झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। रात को दिनकर जब अपने घर पर परिवार के साथ था तो इसी दौरान घर के बाहर कार पर कुछ लोग आए।
बताया जा रहा है कार में महिला और दो-तीन अन्य युवक सवार थे और उन्होंने आकर मारपीट शुरू कर दी। जानकारी मिली है कि कार सवार युवकों ने गोली चला दी, जो दिनकर की बेटी चंदा के हाथ पर जा लगी। इस घटना में चंदा के अलावा उसके पिता दिनकर व मां मोती को भी चोटें लगी। जिन्हें नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।
शहर थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना मिली थी। एक युवती को हाथ के पास गोली लगी है। पुलिस घायल दिनकर के बेटे के बयान दर्ज कर रही है। बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National